अक्का गार्डन मैरिज हॉल में दावत खाने आए युवक की बाईक चोरी, मानगो में चोरों के हौसले बुलंद
Jamshedpur news: मानगो आजादनगर थाना अंतर्गत अक्का गार्डन से 16 तारीख को हुई बाइक चोरी ने एक बार फिर मानगो में चोरों के बुलंद हौसले को दर्शाया है ताज़ा घटना 16 जनवरी रात 9 बजे के आसपास हुई, जब मानगो अलीबाग निवासी शफी अहमद, अपनी ब्लैक कलर स्प्लेंडर बाइक संख्याJH05DA 5960 से अक्का गार्डन दावत में पहुंचे थे जहां से शफी अहमद की बाइक चोरी हो गई।

चोरी की घटना के दूसरे दिन शफी अहमद ने गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की मदद से चोर की पहचान करने की कोशिश की, और यह वीडियो पुलिस को भी दिखाई हैअब देखना है कि सीसीटीवी हाथ लगने के बाद भी पुलिस चोर को खोज पाती है या नहीं ।
