Jamshedpur News : एटीपी इंग्लिश हाई स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ शुभारंभ, बच्चों में दिखा उत्साह
जमशेदपुर मानगो बागानशाही स्थित ATP ENGLISH हाइ स्कूल में हर साल की तरह इस वर्ष भी पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो 2007 में स्कूल की स्थापना के बाद से हर साल मनाई जाती है। इस खेल आयोजन में बच्चों को विविध प्रकार के खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा इसके साथ ही ड्रॉइंग, स्पीच, और जीके क्विज जैसी प्रतियोगिताएं शामिल रहेगी

26 जनवरी को इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

इसके अलावा, स्कूल में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, और उन्हें भी 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप मे डॉ. ओपी आनंद और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी ने इस आयोजन को अपनी गरिमा प्रदान की।
