IMG 20250118 200403 scaled
|

Jamshedpur News : गुंडा कहे जाने पर आया गुस्सा, किया चाकू से वार

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: कपाली ओपी अंतर्गत डेमडूबी अंसार नगर में शनिवार की शाम एक दुखद घटना घटी। शोएब अख्तर नामक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उन्हें पीठ पर गंभीर चोटें आईं।शोएब वेल्डिंग का काम करता है। उसने बताया कि घटना से पहले वह अपने दोस्तों के साथ घर के पास आग ताप रहा था। उसी वक़्त अचानक से आरोपी सोहेल आया और पहले मुक्का बार उसे बेहोश किया फिर चाकू से हमला कर दिया।आरोपी को इस बात पर गुस्सा आया की शोएब ने उसे “गुंडा” कहाँ हैं। मामला थाना मे दर्ज करवाया गया और अब मामले की जांच हो रही है। सोहेब अख्तर को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।