वरीय पुलिस अधीक्षक ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
Jamshedpur news: शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक ने आजादनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया और थाना अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण के क्रम में लंबित कांडों, वारंटों एवं कुर्की मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु निर्देश दिए गए।वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से क्षेत्र में सघन गश्ती करने और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठाने की बात कही।

उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को कार्यों में तत्परता दिखाने और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने की सलाह दी।उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि सभी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। निरीक्षण का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जनता में सुरक्षा का माहौल कायम रखना था।