Jamshedpur News : छत से गिरने से ढाई वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल
Azad reporter news desk: एक दर्दनाक घटना में एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा में ढाई वर्षीय मासूम दीपक कुमार छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में दीपक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं।दीपक की मां मुनचुन देवी ने बताया कि उनका बेटा दो तल्ला छत पर धूप सेक रहा था, तभी खेलते खेलते वह छत से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि छत पर बाउंड्री नहीं होने के कारण यह घटना घटी।घायल दीपक को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों को उम्मीद है कि जल्द ही दीपक ठीक हो जाएगा और फिर से ठीक हो जायेगा। घटना के बाद दीपक काफी डर गया है और कुछ भी बोल नहीं पा रहा है।