CoverImage0f5b3cb9e91c417cb01ab8e9b9688ce61160

UGC NET परीक्षा 2025: 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित, नई तिथि जारी

खबर को शेयर करें

Azad reporter news desk: जनवरी 2025 में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की एक तारीख बदल दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है और इसकी नई तिथि 21 जनवरी और 27 जनवरी 2025 निर्धारित की है।यह फैसला मकर संक्रांति और पोंगल त्योहारों के कारण लिया गया है, जो 15 जनवरी को मनाए जाते हैं। एनटीए ने कहा है कि यह फैसला छात्रों के हित में लिया गया है।

नई परीक्षा तिथि और समय

अब 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी – 21 जनवरी और 27 जनवरी 2025। 21 जनवरी को होने वाली परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। परीक्षा में 85 विषयों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में दो पेपर होंगे – पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे, जो उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और संख्यात्मक क्षमता का परीक्षण करेंगे। पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे, जो उम्मीदवारों के विषय-विशिष्ट ज्ञान का परीक्षण करेंगे।परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेजों में एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और एक फोटो शामिल हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर इन दस्तावेजों को साथ लाना होगा।परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने परिणाम यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।