पतंगबाजी को लेकर जमशेदपुर में युवक पर ब्लेड और रॉड से हमला।
जमशेदपुर सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती के रहने वाले इंद्रजीत यादव पर उन्हीं के क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू और सोनू ने ब्लेड और रॉड से हमला किया है।
फिलहाल इंद्रजीत यादव का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इंद्रजीत यादव ने लिखित शिकायत थाना में दर्ज करा दी है इंद्रजीत ने बताया कि सोमवार सुबह वो छत पर पतंग उड़ा रहे थे तभी पास के ही रहने वाले गुड्डू और सोनू भी पतंग उड़ा रहे थे। तभी पतंगबाजी को लेकर विवाद हो गया दोनों भाइयों ने इंद्रजीत पर ब्लड और रोड से हमला कर दिया।