images 7 1

10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया के रोकथाम के लिए अभियान शुरू।

खबर को शेयर करें

10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया के रोकथाम के लिए अभियान शुरू।

ज़िला पूर्वी सिंहभूम में फलेरिया के रोकथाम के लिए फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से 25 फरवरी तक एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत होने जा रही है, इसके तहत जिले में कुल 19 लाख 94 हजार 459 लोगों को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। जिले के कुल आबादी का 85 प्रतिशत लोगों को दवा दी जाएगी ।

फाइलेरिया क्या है??

फाइलेरिया (Filariasis या philariasis) परजीवी द्वारा होने वाला रोग है जो धागा के समान दिखने वाले ‘फाइलेरिओडी’ (Filarioidea) नामक निमेटोड के कारण होता है। अगर समय रहते इसका रोकथाम नहीं किया गया तो यह स्थाई हो जाता है जबकि समय रहते इसका इलाज संभव है।जिस प्रकार से पोलियो रोकने के लिए नियमित रूप से उसका खुराक दिया जाता है उसी प्रकार फलेरिया को रोकने के लिए भी खुराक दी जा रही है।