Sakchi jail road accident

साकची जेल के सफाई कर्मी का दुगनी में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत

खबर को शेयर करें

साकची जेल के सफाई कर्मी संजय सुंडी अपने दोस्त रेंसो सुंडी के साथ अपने गांव चाईबासा से जमशेदपुर वापस लौट रहे थे तभी दुगनी में वह लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां एमजीएम अस्पताल में रेंसो सुंडी को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है वही संजय सुंडी के बेहतर उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल से टाटा मेन अस्पताल रेफर किया गया है।

Sakchi jail cleaning worker met with a road accident in Dugni

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो कार ड्राइवर द्वारा गुटखा खाने के चलते कार अनियंत्रित होकर जमशेदपुर की तरफ जा रहे संजय सुंडी के बाइक को टक्कर मार दिया। जिसके बाद यह बड़ी दुर्घटना घटी है

mgm hospital jamshedpur

पुलीस पूरे मामले की जांच कर रही है

sharp-digital