WhatsApp Image 2024 11 06 at 3.54.48 PM
|

कपाली में युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर की गिरफ्तारी

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 11 06 at 3.54.48 PM 1

दिनांक 24 जुलाई 2024 को शाम करीब 5:50 बजे कपाली ओपी क्षेत्र के पुठीसीली गांव में स्थित आशियाना प्रकृति के सामने खाली ज़मीन पर एक युवक की हत्या होने की सूचना मिली। जांच में मृतक की पहचान मो. उमेर अली के रूप में हुई, जो कदमडीह गांव का निवासी था। घटना के बाद उमेर अली के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में छोटू उर्फ सफाउद्दीन, इरफान अली, और रुहाना परवीन को आरोपी ठहराया है। हत्या में शामिल इन सभी अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

जांच के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को अपने रिश्तेदार सोनू भुइयां को देने की बात कबूली, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया और पिस्टल बरामद की गई। इस मामले में सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।