Jamshedpur carnival starts from today

जमशेदपुर कार्निवाल का आगाज आज से

खबर को शेयर करें

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। तीन तीन दिवसीय यह कार्निवल आज शाम 5:30 बजे से गोपाल मैदान बिष्टुपुर में शुरू हो जाएगा।

इस कार्निवल में जेल में कैदियों द्वारा उत्पादित सामानों की भी प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। अंतिम दिन रविवार को वॉलीवुड के चर्चित गायक अभिजीत अपने गीतों से जमशेदपुर के लोगो को झुमाएंगे