IMG 20240908 WA0176
|

नबी करीम सल्लाहौ ताला वसल्लम की सीरत पर मानगो में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी भोला प्रसाद थे मौजूद।

खबर को शेयर करें
IMG 20240908 WA0172

इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12 रबी उल अव्वल शरीफ का महीना चल रहा है इस महीने में प्रोफेट मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के विलादत हुई थी इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नबी के शान में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है आज इसी संदर्भ में जमशेदपुर की संस्था तहरीक पैगाम इस्लाम द्वारा नबी की सीरत पर एक कार्यक्रम जवाहर नगर के होटल सीनेट में आयोजित की गई इस कार्यक्रम में खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग ख़ास कर आदिवासी, दलित और सिख समुदाय की महिलाएं और पुरुष बड़े तादाद में मौजूद दिखे ।

IMG 20240908 WA0173

मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर हेडक्वार्टर 1 डीएसपी भोला प्रसाद, आज़ाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी मौजूद थे।

IMG 20240908 WA0174

कार्यकर्म का नेतृत्व कर रहे तहरीक पैगाम ए इस्लाम के संस्थापक सैफुद्दीन असदक ने कहा कि नबी करीम सल्लाहो ताला वसल्लम रहमतुल अलामिन थे वह पूरे दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजे गए थे ना ही के सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए उन्होंने कहा कि आज के युग में हमें दूसरे धर्म के लोगों को यह बताना जरूरी है की नबी और इस्लाम की सीख क्या है ताकि इस नफरत भरे दौर में हम मोहब्बत बांटने में कामयाब हो पाए

IMG 20240908 WA0175

वहीं उन्होंने कहा कि इस वक्त की जरूरत है कि सभी मजलूम चाहे वह किसी भी जाति या समुदाय के हो उन्हे एक जुट होना जरूरी है और उन्होंने मुसलमान से खास कर अपील की कि अगर किसी दलित किसी आदिवासी किसी हिंदू या किसी सिख धर्म के लोगों पर जुल्म हो रहा है तो उनके साथ खड़े हो और उनके इंसाफ के लिए आवाज़ उठाएं।

IMG 20240908 WA0177

बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पुलिस पदाधिकारीयों ने भी इस तरह के कार्यक्रम का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी होने चाहिए ताकि लोग एक दूसरों को जान पाएं