कपाली नगर परिषद की आम जनता खुद ही पहुंची कपाली नगर परिषद कार्यालय, अपने-अपने दिक्कतों के गिनाए लंबी फेहरिस्त

आज मंगलवार को कपाली नगर परिषद वार्ड नंबर 19 के दर्जनों महिलाए और पुरुष अपनी अपनी समस्याओ को लेकर कपाली नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। इस सम्बन्ध में लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ कम्हरगोड़ा से भाभी होटल तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य के दौरान इसकी गुणवत्ता से छेड़छाड़ किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में जल्द ही सड़क धाराशाही हो जाएगा। वहीँ जब नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी को इन समस्याओं के बारे में पता चला तो वो लोगों से मिली और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।