जमशेदपुर के मानगो में आज एक अजीबोगरीब घटना सामने आई

जमशेदपुर के मानगो में आज एक अजीबोगरीब घटना सामने आई दरअसल मानगो थाना अन्तर्गत गुरुवार सुबह हीरा होटल के समीप एक व्यक्ति अपने गले में अजगर सांप लपेटकर बाजार में घूम रहा था तभी अचानक से सांप ने उसका गला घोट दिया जिससे व्यक्ती की मौके पर ही मौत हो गई।

व्यक्ती के मरने के बाद सांप अगल-बगल घूमने लगा जिससे आसपास के लोग भयभीत हो गए।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया। विकास सिंह ने सांप पकड़ने वाले चीकू कालिंदी को बुलाकर सांप पकड़वाया।मृतक की पहचान 60 वर्षीय बोड़ाम निवासी हेमन्त सिंह के रूप में हुई है।

हेमन्त रोज मानगो चौक सब्जी बेचने आया करता था गुरुवार को भी वह सब्जी बेचने आया था और झोले में अपने गांव से एक सांप लेकर आया था। सूचना वन विभाग को भी दे दी गई और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है