IMG 20240828 WA0175
|

बाग़-ए-आयशा मॉडर्न इस्लामिक एजुकेशन का नया कदम, 8 बच्चियों का बोर्ड परीक्षा के लिए करवाया दाखिला

खबर को शेयर करें
IMG 20240828 WA0178

बाग़-ए-आयशा मॉडर्न इस्लामिक एजुकेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की है। आज उन्होंने पब्लिक वेलफेयर हाई स्कूल के साथ मिलकर अपने संस्थान की 8 बच्चियों का बोर्ड परीक्षा के लिए दाखिला करवाया। इन बच्चियों ने आज बाग़-ए-आयशा में अपनी इंटरनल परीक्षा दी, जो उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

IMG 20240828 WA0177

इस पहल में कक्षा 8 की 7 बच्चियाँ और कक्षा 9 की 1 बच्ची शामिल हैं, जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। इन बच्चियों की शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और बोर्ड परीक्षाओं के लिए उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए यह कदम उठाया गया है।बाग़-ए-आयशा का यह प्रयास समाज में शिक्षा की दिशा में एक सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास है, जो बच्चियों को सशक्त बनाने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।