जमशेदपुर में महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो बच्चों की मां के साथ बलात्कार किया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना मुसाबनी के बदिया इलाके में हुई, जहां महिला को कार में जबरन उठाकर दबंगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे धोबानी के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता का कहना है कि उसके साथ जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाया गया और वहां इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया।

महिला, जो जमशेदपुर के डिमना रोड पर एक टाइल्स की दुकान में काम करती थी, ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। मुसाबनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीनियर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि इस मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है और पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।