ग्राम गदड़ा में हत्या मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्राम गदड़ा, अंबेडकर नगर में 12 अगस्त 2024 को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का शिकार पुक्की उर्फ लोकनाथ ठाकुर की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसमें शामिल आरोपी 1. राजन मिश्रा, 2. सूरज नाग, 3. कौशल श्रीवास्तव और 4. मणीश मछुआ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

परसुडीह थाना में इस मामले के तहत कांड संख्या 109/24 दिनांक 13.08.2024 को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।इस गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण श्री ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था।

इस टास्क फोर्स ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की। इसी के तहत, मामले में शामिल मणिश मछुआ और राजन मिश्रा को क्रमशः रांची और बथना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के बाद, पुलिस ने कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया और मणिश मछुआ की निशानदेही पर एक काले रंग का पिस्टल भी जब्त किया, जिसके बॉडी पर ‘चाइना’ और ‘NUII AUTO PISTAL’ अंकित था। पिस्टल में दो जिंदा राउंड भी बरामद हुए हैं। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।