IMG 20240824 WA0130 scaled
| |

झारखंड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री से कपाली क्षेत्र के लोगों ने की एंबुलेंस सेवा की मांग

खबर को शेयर करें
IMG 20240824 WA0127

कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी कपाली और मानगो कपाली टेम्पू चालक संघ के सदस्यों ने आज शनिवार को झारखंड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा की आवश्यकता को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही क्षेत्र में यातायात से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भी उन्होंने मंत्री को ज्ञापन दिया। कोल्हान यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शानुर रहमान का कहना है कि कपाली का इलाका काफी पिछड़ा हुआ है और यहां रहने वाले हजारों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एमजीएम अस्पताल जाना पड़ता है।

IMG 20240824 WA0131

एंबुलेंस सेवा की कमी के कारण मरीजों को भाड़े की गाड़ियां बुक करके अस्पताल जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुलाकात के दौरान, स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री ने एंबुलेंस सेवा की मांग पर जल्द काम होने का आश्वासन दिया है उन्होंने यातायात से जुड़ी समस्याओं पर भी ध्यान देने का वादा किया।