जमशेदपुर के बिष्टुपुर में फायरिंग, कोई हताहत नहीं।
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत नटराज बिल्डिंग के समीप स्थित मारुति सुजुकी शोरूम में शनिवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है।
इस फायरिंग में मारुति सुजुकी शोरूम में लगे शीशे से गोली आर पार कर गया गया है।वहीं सूचना पाकर मौके पर बिस्तुपुर पुलीस थाना पहुंची और मौके से खोखा बरामद किया पुलिस आगे की जांच कर रही है और आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।संका जताई जा रही है की अपराधी बाइक से आए थे और फायरिंग कर वहां से चलते बने।
इन दिनों जमशेदपुर में फायरिंग की घटना में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है और शहर में बढ़ती अपराध कहीं ना कहीं जमशेदपुर पुलिस के कार्य शैली पर भी सवाल उठा रहा है। बीते कल शुक्रवार को पहले टेल्को और उसके बाद जुगसलाई में गोली कांड की घटना हुई और आज बिष्टुपुर में अपराधियों ने फायरिंग की है।