मानगो स्तिथ जे के एस कॉलेज में 6th सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का हुआ आयोजन। उज्जवल भविष्य के लिए की गई कामना

।मानगो स्तिथ जे के एस कॉलेज जो 1979 से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिकाएं निभा रहा है। आज इस कॉलेज के विद्यार्थी देश और विदेश में नाम कमा रहे है। जिसमें मुख्य भूमिका यहाँ के टीचर्स का है। कॉलेज में 6th सेमेस्टर लास्ट ईयर छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल का आयोजन सेकंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसे पाक़ीज़ा शम्स और जुनैद द्वारा होस्ट किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत फाइनल ईयर के विद्यार्थियों द्वारा केक काटकर की गई। आयोजनकर्ताओं ने लास्ट ईयर के बच्चों को यादगार के रूप में गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया वहीँ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

इस सम्बन्ध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मोहित कुमार और हिस्ट्री डिपार्टमेंट प्रोफेसर जी रमा द्वारा बताया गया कि बच्चों भले ही यहाँ से विदा हो रहे हैँ लेकिन सभी बच्चे टीचर्स के दिलों में हमेशा बसें रहेंगे आगे वो लोग सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है आगे बच्चे अपने भविष्य में जहाँ भी रहे अपने महाविद्यालय का नाम रौशन करें वहीँ हिस्ट्री डिपार्टमेंट प्रोफेसर जी रमा द्वारा बताया गया कि सभी टीचर्स की यह कामना है कि सभी बच्चे राष्ट्र के अच्छे नागरिक बनें और राष्ट्र के निर्माण और विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दें।