IMG 20240816 WA0000
|

समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने शहर के प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण कर बच्चों में बांटी खुशियां

खबर को शेयर करें
IMG 20240816 WA0001

जमशेदपुर में 78वां स्वाधीनता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने कई प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण किया और देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले महान नायकों को नमन किया।शिव शंकर सिंह ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस न केवल आजादी दिलाने वाले महापुरुषों और वीर क्रांतिकारियों को स्मरण करने का दिन है, बल्कि उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी है।”ध्वजारोहण की शुरुआत सेंटर प्वाइंट पब्लिक हाई स्कूल (लक्ष्मीनगर) से हुई, इसके बाद टिनप्लेट खालसा उच्च/मध्य विद्यालय (गोलमुरी), छोटा गोविंदपुर के अंगिका भवन, प्रताप कल्याण केंद्र, शहीद भगत सिंह स्मारक समिति, जेमकाे, सी-टाइप और केबुल बॉयज क्लब न्यू केबुल टाऊन, सुभाष नवजीवन आश्रम (बाराद्वारी) और क्रॉस रोड न. 3 (एग्रिको) में ध्वजारोहण किया गया। शिव शंकर सिंह ने तिरंगे की शान में शामिल होकर सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।शिव शंकर सिंह का बच्चों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कई स्थानों पर नन्हें बच्चों के बीच चॉकलेट और पठन-पाठन की सामग्री भी वितरित की, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।इससे पूर्व, शिव शंकर सिंह ने अपने कार्यालय में आमजन के लिए नि:शुल्क तिरंगे का वितरण किया, ताकि लोग हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले सकें और राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय दें।