IMG 20240815 WA0145
| |

ब्रह्मानंद अस्पताल के बाहर दो पक्षों में विवाद, पहले पक्ष का कहना नाम पूछ पूछ कर की गई है मारपीट, दुसरे पक्ष के दुकानों में हुई है तोड़फोड़, स्थिति फिलहाल पुलिस के नियंत्रण में।

खबर को शेयर करें
IMG 20240815 WA0146

कपाली ओपी अंतर्गत ब्रह्मानंद अस्पताल के बाहर आज गुरुवार देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद का मामला प्रकाश में आया । मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के बाहर चाय के गुमटी में कुछ नौजवान चाय पी रहे थे तभी 10 से 15 के तादाद में कुछ युवक आते हैं और नाम पूछ पूछ कर लोगों की पिटाई करते हैं । जिसमें अरमान, फैजान समेत 4 से 5 युवक घायल होते हैं।

IMG 20240815 WA0150

मारपीट की सूचना मिलने के बाद आसपास के युवक बडी तादाद में वहां पहुंचे और बदलास्वरूप दुकानों में तोड़फोड़ की।

IMG 20240815 WA0149

अस्पताल के समीप स्थित राजेश जनरल स्टोर की संचालिका ने बताया की वह दुकान में बैठी थी तभी अचानक से 15 से 20 की तादाद में युवक आते हैं और दुकान के समान को फेंकने लगते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। उनका कहना है कि इस विवाद से उन लोगों का कुछ लेना-देना नहीं था बावजूद उनके दुकान के समानों को छतिग्रस्त किया गया है जिसकी इंसाफ की गुहार वह लगा रही है।

IMG 20240815 WA0143

वहीं थाने के बाहर मौजूद युवकों का कहना है कि अस्पताल के बाहर नाम पूछ पूछ कर मारा गया है जिसको लेकर वह लोग थाने में शिकायत करने पहुंचे हैं और ऐसे युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जो इलाके में धर्म के नाम माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद कपाली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया ।

IMG 20240815 WA0144

वारदात में घायल युवकों को पुलिस द्वारा एमजीएम अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया जा रहा हैचांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है की दोपहर में आजाद नगर थाना अंतर्गत चेपा पुल के आसपास किसी बात को लेकर लडकों में विवाद हुआ था बदला स्वरूप शाम के वक्त यह मामला ब्रह्मानंद अस्पताल के सामने अंजाम दिया गया है पुलिस युवकों की पहचान कर रही और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।