गद्दी डेवलपमेंट क्लब की तरफ से हकीम साह बाबा की मजार पर देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
देश की आजादी का स्वतंत्रता दिवस आज जुगसलाई के गद्दी मुहल्ला वार्ड 13 में गद्दी डेवलपमेंट क्लब के तरफ से मनाया गया। जिश्मे गद्दी मुहल्ला के इमाम साहब और गद्दी मुहल्ला जुगसलाई के पंचायत के सदस्यों ने झंडारोहण किया।जिसके बाद गद्दी डेवलपमेंट क्लब के टीम के सदस्य द्वार राष्ट्र गान गया गया,साथ ही साथ आजादी के महत्व को भी लोगों को बताया गया,आजादी के लिए हमारे देश ने कितनी कुर्बानियां दी हैं। ये सभी बाते हमारे छोटे छोटे बच्चों को उनकी कुर्बानियां बतायी गयी।कार्यक्रम में शामिल हुए गद्दी डेवलपमेंट क्लब के अध्यक्ष तौसीफ गद्दी। उपाध्यक्ष शाहरुख गद्दी. कोषाध्यक्ष आमिर गद्दी. सचिव सैफ गद्दी. इब्रत गद्दी. निशार गद्दी गद्दी समाज के मदरसे के इमाम साहब. गद्दी पंचायत से हमारे अभिभावक इशाक गद्दी, खलीफा बड़े भाई अफजल गद्दी। बड़े भाई राजू गद्दी. बड़े भाई फारूक गद्दी. राजा गद्दी. रिंकू गद्दी, खुर्शीद गद्दी। वसीम गद्दी.आजम गद्दी, जालू गद्दी, सैफ गद्दी। और गद्दी समाज के बच्चे शामिल हुए