IMG 20240814 WA0058
|

रंगदारी नहीं देने पर हुए विवाद के बाद मानगो ज़ाकिरनगर के युवकों के साथ भीड़ ने की मारपीट।

खबर को शेयर करें
IMG 20240814 WA0057

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड मंगल कॉलोनी में तनवीर आलम नामक व्यक्ति कोल्ड्रिंक की एजेंसी चलाते हैं जहां से इनकी कोल्ड्रिंक्स गाड़ी में लोड होकर मार्केट में जाता है। हर दिन की तरह आज भी गोडाउन से कोल्डड्रिंक से भरी लोडेड डाला टेंपो लेकर बाजार की ओर जा रहे थे इतने में ही मंगल कॉलोनी के कुछ युवको द्वारा रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने और इसका विरोध करने पर मंगल कॉलोनी बस्ती के 20 से 25 युवक वहां आए और तनवीर आलम के साथ मारपीट की।

IMG 20240814 WA0059

गाड़ी को भी पूरी तरह शक्तिग्रस्त करके उन में लोड माल और पैसे को भी लूटा गया है।मौके पर मौजूद तनवीर के बाइक को भी युवक अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तनवीर के छोटे भाई भी वहां पहुंचे

IMG 20240814 WA0060

जिनके साथ भी फिर दोबारा भीड़ ने मारपीट कीकिसी तरह दोनों भाइयों ने दुकान के अंदर खुद को बंद कर लिया जिसके बाद करीब आधे घंटे के बाद पीसीआर वहां पहुंची और दोनों को भीड़ से बचाया।फिलहाल तनवीर का इलाज एमजीएम में किया जा रहा है