रंगदारी नहीं देने पर हुए विवाद के बाद मानगो ज़ाकिरनगर के युवकों के साथ भीड़ ने की मारपीट।

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड मंगल कॉलोनी में तनवीर आलम नामक व्यक्ति कोल्ड्रिंक की एजेंसी चलाते हैं जहां से इनकी कोल्ड्रिंक्स गाड़ी में लोड होकर मार्केट में जाता है। हर दिन की तरह आज भी गोडाउन से कोल्डड्रिंक से भरी लोडेड डाला टेंपो लेकर बाजार की ओर जा रहे थे इतने में ही मंगल कॉलोनी के कुछ युवको द्वारा रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने और इसका विरोध करने पर मंगल कॉलोनी बस्ती के 20 से 25 युवक वहां आए और तनवीर आलम के साथ मारपीट की।

गाड़ी को भी पूरी तरह शक्तिग्रस्त करके उन में लोड माल और पैसे को भी लूटा गया है।मौके पर मौजूद तनवीर के बाइक को भी युवक अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तनवीर के छोटे भाई भी वहां पहुंचे

जिनके साथ भी फिर दोबारा भीड़ ने मारपीट कीकिसी तरह दोनों भाइयों ने दुकान के अंदर खुद को बंद कर लिया जिसके बाद करीब आधे घंटे के बाद पीसीआर वहां पहुंची और दोनों को भीड़ से बचाया।फिलहाल तनवीर का इलाज एमजीएम में किया जा रहा है