स्वतंत्रता दिवस की मौके पर हिल्टन बावर्ची रेस्टोरेंट दे रहा है आकर्षक ऑफर, पूरे महीने 499 रुपए में मिलेगा कॉम्बो ऑफर

इस स्वतंत्रता दिवस मानगो का हिल्टन बावर्ची रेस्टोरेंट लेकर आया है आप लोगों के लिए आकर्षक ऑफर, पूरे महीने 499 में कपल तो वहीं 999 में मिलेगा फैमिली कॉम्बो पैक मानगो आकाश हाइट स्थित हिल्टन बावर्ची रेस्टोरेंट हमेशा अपने स्वादिष्ट व्यंजनों में आकर्षक छूट और डिस्काउंट की वजह से चर्चा का विषय बना रहता है।

एक बार फिर इस आज़ादी के महीने हिल्टन बावर्ची आप लोगों के लिए लेकर आया है आकर्षक ऑफर।जहां आपको 499 में कपल कॉम्बो 699 में फ्रेंड्स कॉम्बो और 999 में फैमिली कॉम्बो मिलेगा। इस आकर्षक छूट के साथ-साथ कई तरह के व्यंजन एवं डेजर्ट भी आपके दस्तरखान में पड़ोसे जायेंगे

हिल्टन बावर्ची के मैनेजर ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में सभी तरह के सेलिब्रेशन जैसे बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी, शादी विवाह, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस के आयोजन बहुत ही उत्तम और कम लागत में उपलब्ध है। यहां कई तरह के एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन भी उपलब्ध है जो लोगों को काफी पसंद आते हैं।

बता दे कि यह एक फैमिली रेस्टोरेंट है और यहां सभी अपने परिवार के साथ आकर लजीज व्यंजन और खुशी का लुफ्त उठा सकते हैं।