कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए अपराध के बाद मानगों के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से निकाला गया कैंडल मार्च

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या करने के मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश और विरोध की आग फैल चुकी है। हर तरफ विरोध प्रदर्शन और रैली निकाली जा रही है। इसी क्रम में जमशेदपुर के मानगो में भी डॉक्टर द्वारा भारी बारिश के बीच कैंडल मार्च निकाला गया और दरिंदगी करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई।

बता दें की यह कैंडल मार्च एमजीएम मेडिकल कॉलेज से निकलकर डिमना चौक और वापस मेडिकल कॉलेज आकर पूर्ण की गई। इस कैंडल मार्च में एमजीएम हॉस्पिटल के 200 से ढाई सौ स्टूडेंट और चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य ने कहा कि देश में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कोई कानून नहीं बना है जिस कारण देश के सभी चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा भयभीत रहते हैं। गौरतलब है कि 2 साल पहले भी राजस्थान में एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी

जिसके वजह से देश में काफी आक्रोश था। लेकिन धीरे-धीरे वह मामला ठंडा हो गया और अब कोलकाता में इस तरह का जघन्य अपराध का होना प्रशासन और सरकार पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए और डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर कानून पारित करना चाहिए ताकि देश के हर डॉक्टर की सुरक्षा हो सके विशेष कर महिला चिकित्सक की