स्कूल के वैन ड्राइवर द्वारा बच्ची के साथ गलत हरकत करने पर आक्रोशित अभिभावक संघ ने की एसपी से मुलाकात

पिछले दिनों जमशेदपुर के मानगो में एक स्कूल के वैन ड्राइवर द्वारा नर्सरी की बच्ची के साथ गलत हरकत के बाद जमशेदपुर अभिभावक संघ आज एसएसपी कार्यालय पहुंचा और इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेने की मांग की है। अभिभावक संघ का नेतृत्व कर रहे युवक ने कहा कि जिस तरह से एक वैन ड्राइवर द्वारा छोटी मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत की गई है इस अमानवीय घटना से पूरे जमशेदपुर के अभिभावक अपने-अपने बच्चों के लिए डरे हुए हैं। अभिभावक ने आगे कहा कि हम एसएसपी से यह मांग करते हैं कि जमशेदपुर में जितने भी निजी स्कूल हैं सभी के वैन और बसों के ड्राइवर की पूरी दस्तावेज जिला प्रशासन के पास जमा हो। उन्होंने कहा कि सभी ड्राइवर के कैरेक्टर सर्टिफिकेट के साथ ही साथ उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड और संबंधित सभी दस्तावेज जिला प्रशासन के पास होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना करने वालों में डर उत्पन्न हो और इस तरह की घटना शहर में दोबारा ना घटे।