मानगो में जलजमाव के कारण बच्चों की शिक्षा हो रही बाधित और महामारी फैलने का सता रहा है डर

जमशेदपुर: मानगो नगर निगम के अंतर्गत एनएच 33 स्थित आनंद विहार कॉलोनी के निवासी गंभीर जलजमाव से जूझ रहे हैं। इस जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों की जिंदगी कठिन हो गई है और बच्चों की शिक्षा भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पानी के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं जबकि मोहल्ले में डेंगू और डायरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप भी फैल रहा है। स्थानीय निवासियों ने कई बार मानगो नगर निगम को जलजमाव की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाया गया जिन्होंने पूरे मामले का निरीक्षण किया। निवासियों ने विकास सिंह को बताया कि बिल्डर द्वारा बहुमंजिली इमारत के निर्माण के दौरान बिल्डिंग का मलबा नाले के प्रवेश द्वार में गिरा दिया गया, और नाली को भी कब्जे में ले लिया गया। इस कारण पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है।

इस जलजमाव के कारण डेंगू का लार्वा पानी में पनप रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के दौरान जलजमाव के कारण दर्जनों मकान मुख्य सड़क से कट जाते हैं, और बच्चों का विद्यालय जाना मुश्किल हो जाता है। घरों में पानी घुसने से खानपान की भी समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे रोज कमाने-खाने वाले लोगों के लिए हालात और भी मुश्किल हो गए हैं।विकास सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, नगर निगम के अधिकारियों को जलजमाव की वीडियोग्राफी भेजी और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मानगो नगर निगम ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वह स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम कार्यालय में भोंपु और डुगडुगी बजाकर सोई हुई प्रशासन को जगाने की कोशिश करेंगे। इसके बावजूद भी अगर हालात नहीं सुधरे, तो उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर मोहल्ले के कई प्रमुख लोग जैसे विकास सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर बेरा, सुमन सिंह, सोनू प्रमाणिक, विकास सेन, राजू सिंह, अंकित राज, अनमोल सिंह, मोहन सिंह, रोमन दत्त, गीता देवी, दलीकर्ज देवी, सुनीता सिंह, सुमन देवी, राधा झा, और मंगला देवी भी उपस्थित थे।