उमेर अली हत्याकांड, कपाली पुलिस ने एक और आरोपी को भेजा जेल, प्रेम प्रसंग और चोरी के पैसों से जुड़ा है मामला

कपाली में हुए खरसावां के उमेर अली हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को कपाली ओपी ने खरसावां निवासी मुजक्कीर अंसारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। यह मामला 24 जुलाई 2024 को सामने आया था, जब खरसावां निवासी उमेर अली का शव आशियाना प्रकृति के सामने सुनसान इलाके से बरामद हुआ था। इस घटना के बाद, चांडिल थाना की अगुवाई में कपाली ओपी ने एक छापामारी दल का गठन किया और मो. इरफान नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग और चोरी के पैसों के बंटवारे का मामला था। मुख्य आरोपी मुजक्कीर अंसारी, जो घटना के बाद से फरार था, को पुलिस ने उसके ससुराल सीतारामडेरा से गिरफ्तार किया। कपाली ओपी के एसआई असलम आलम ने बताया कि मुजक्कीर अंसारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।