बगान शाही के निवासी पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम, बूंद बूंद को तरस रहे लोग

जमशेदपुर के मानगो बगान शाही रोड नंबर 7 के निवासी पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम, मार्च से ही पेयजल आपूर्ति सेवा ठप, बूंद बूंद को तरस रहे निवासी। कौन है इसका जिम्मेदार अधिकारी या सरकार?

मानगो बागान शाही के निवासी लगातार मार्च से पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। शानिवार को इसकी शिकायत लेकर स्थानीय महिलाएं जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित पानी टंकी पहुंची
स्थनीय महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में पानी नहीं मिलने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। वह लोग आस पड़ोस के घरों में जहां प्राइवेट बोरिंग है उनके यहा से पानी मांग कर लाती हैं और अपने घर के दिनचर्या का काम करती हैं। इस क्रम में महिलाओं ने कहा कि सुबह होते ही हमें बाल्टी बर्तन लेकर आस पड़ोस के घर में पानी मांगने जाना पड़ता है और धीरे-धीरे अब उन्होंने पानी देने से भी मना कर दिया है। अब ऐसे में हमारा घर चले भी तो कैसे? महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अपनी इस शिकायत को मंत्री बन्ना गुप्ता तक भी पहुंचाया था लेकिन वहां से भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। महिलाओं ने कहा कि अगर उनकी इस समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तो वह इस विधानसभा चुनाव में अपना वोटो का बहिष्कार करेंगे।

वही इस क्रम में मौके पर मौजूद सुपरवाइजर हिमांशु मिश्रा से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि बरसात की वजह से पाइप में प्लास्टिक और कचरा जमा हो जाने के कारण पानी की आपूर्ति में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में काम किया जा रहा है और जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

लेकिन अब सवाल या उठता है कि अधिकारी का कहना है की बरसात की वजह से पानी नहीं पहुंच पा रहा जबकि महिलाओं का कहना है कि मार्च से ही पानी नहीं मिल रहा है तो इसे अब किसकी लापरवाही कहेंगे अधिकारी की या सरकार की। बात चाहे जो भी हो आवश्यकता है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर बागान शाही निवासियों को पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए ।