IMG 20240810 WA0199
|

बगान शाही के निवासी पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम, बूंद बूंद को तरस रहे लोग

खबर को शेयर करें
IMG 20240810 WA0196

जमशेदपुर के मानगो बगान शाही रोड नंबर 7 के निवासी पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम, मार्च से ही पेयजल आपूर्ति सेवा ठप, बूंद बूंद को तरस रहे निवासी। कौन है इसका जिम्मेदार अधिकारी या सरकार?

IMG 20240810 WA0201

मानगो बागान शाही के निवासी लगातार मार्च से पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। शानिवार को इसकी शिकायत लेकर स्थानीय महिलाएं जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित पानी टंकी पहुंची

स्थनीय महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में पानी नहीं मिलने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। वह लोग आस पड़ोस के घरों में जहां प्राइवेट बोरिंग है उनके यहा से पानी मांग कर लाती हैं और अपने घर के दिनचर्या का काम करती हैं। इस क्रम में महिलाओं ने कहा कि सुबह होते ही हमें बाल्टी बर्तन लेकर आस पड़ोस के घर में पानी मांगने जाना पड़ता है और धीरे-धीरे अब उन्होंने पानी देने से भी मना कर दिया है। अब ऐसे में हमारा घर चले भी तो कैसे? महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अपनी इस शिकायत को मंत्री बन्ना गुप्ता तक भी पहुंचाया था लेकिन वहां से भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। महिलाओं ने कहा कि अगर उनकी इस समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तो वह इस विधानसभा चुनाव में अपना वोटो का बहिष्कार करेंगे।

IMG 20240810 WA0197

वही इस क्रम में मौके पर मौजूद सुपरवाइजर हिमांशु मिश्रा से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि बरसात की वजह से पाइप में प्लास्टिक और कचरा जमा हो जाने के कारण पानी की आपूर्ति में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में काम किया जा रहा है और जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

IMG 20240810 WA0198

लेकिन अब सवाल या उठता है कि अधिकारी का कहना है की बरसात की वजह से पानी नहीं पहुंच पा रहा जबकि महिलाओं का कहना है कि मार्च से ही पानी नहीं मिल रहा है तो इसे अब किसकी लापरवाही कहेंगे अधिकारी की या सरकार की। बात चाहे जो भी हो आवश्यकता है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर बागान शाही निवासियों को पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए ।