नई शिक्षा नीति को रद्द एवं जेनेरिक पेपर की विशेष परीक्षा की मांग को लेकर एआईडीएसओ पहुंची उपायुक्त कार्यालय।

बताया गया कि जिले में शिक्षकों की भारी कमी, सत्र अनियमितता, परीक्षा में गड़बड़ी, शिक्षा का निजीकरण एवं व्यापारीकरण एवम कोल्हन विश्वविद्यालय में जेनेरिक पेपर की विशेष परीक्षा की मांग को लेकर AIDSO जिला कमेटी टीम उपायुक्त कार्यालय आज पहुंची।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग समेत कई शैक्षणिक मांगों को लेकर आर्गेनाइजेशन के तहत भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जमशेदपुर में विशाल जनरैली निकाली।

इस दौरान बताया गया कि आज जिस तरीके से शिक्षा में गड़बड़ी बढ़ती जा रही है ऐसे में बच्चों का भविष्य सिर्फ अंधकार के रास्ते पर जा रहा है। रैली के दौरान कहा गया कि आज देश में हर तरफ इस नई शिक्षा नीति को लेकर जमकर विरोध हो रहा है ।

हर स्तर पर फीस वृद्धि वापस हो, सभी रिक्त पदों पर शिक्षकों व शिक्षाक्तर कर्मचारियों की अविलंब बहाली हो, प्राइवेट स्कूलों में लगातार फीस वृद्धि एवं अन्य खर्चो पर रोक लगाया जाए, साथ ही नशाखोरी, शराब की दुकानों पर पाबंदी लगाया जाय
आज के इस रैली में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था।