ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फार्म हल्दीपोखर द्वारा नशा मुक्ति के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
शुक्रवार शाम 7:00 बजे ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फार्म हल्दीपोखर यूनिट की तरफ से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रधान चौक में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पयामे इंसानियत के कोऑर्डिनेटर मौलाना जा़हिद हुसैन नदवी ने कहा की “नशा करना मालिक की नाफरमानी है ,कु़रान में इसको हराम क़रार दिया गया है, और नबी ने हदीस में कहा है कि “हर नशा पैदा करने वाली चीज़ शराब है, और हर शराब हराम है, जो दुनिया में बराबर शराब पिएगा और वह तौबा नहीं करेगा, और इसि हाल में मर जाएगा तो वह जन्नत की पाक शराब नहीं पी पाएगा”. उन्होंने कहा की नशा करने वाले की ना दुनिया में इज़्ज़त रहती है और न मरने के बाद इज़्ज़त होगी, आगे उन्होंने कहा कि अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा नशे और जुवे की वजह से होता है, और इस नशे की लत के कारण ना सिर्फ हमारे इलाक़े की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है बल्कि पूरे मुल्क की एनर्जी बर्बाद हो रही है। इसलिए हम सब लोगों को खुद भी हर किसम के नशे से बचना चाहिए और अपने घर मोहल्ले के हर शक्स को भी नशे से बचाने की कोशिश करना चाहिए, और इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
वहीं पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया शाहिद प्रवेज़ जी ने (जो लगातार इस अभियान को कामयाब बनाने में लगे हुए हैं) कहा की “हमारे इलाक़े में पहले नशा बहुत कम था, लेकिन कुछ गलत संगत के लोगों ने आकर माहौल खराब किया है, और नशा पदार्थ सप्लाई करने का काम किया है, जो हमारे इलाक़े की युवा पीढ़ी के दुश्मन हैं ,उन्होंने पूरे र्हल्दीपोखर में बढ़ते हुए नशे के गिराफ को बताया और इस पर घोर चिंता व्यक्त की, और सबसे अपील की,कि सब लोग इसमें साथ दें, यह सिर्फ पयामे इंसानियत या पंचायत का काम नहीं है, सब लोग इसमें जोड़ें और कड़ि नज़र रखें अपने बच्चों पर, ताकि माहौल अच्छा रहे और बच्चे बच्चियां अपने जीवन के की़मती वक्त़ को पढ़ाई लिखाई में लगाकर तरक़्की की ओर जा सकें, आखिर में उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर इस जागरूकता अभियान के बाद भी कोई नशे में लिप्त पाया जाता है तो फिर प्रशासन अपने ढंग से काम करेगा, उस वक्त़ आकार हम लोगों से मत बोलएगी की हमको सज़ा दी जा रही है।
बहुत खुशी हुई के प्रोग्राम के दौरान कोवाली थाना के ज़िम्मेदार भी आ गए, और उन लोगों ने इस अभियान की बहुत सराहना की और अपना हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया।