कोलकाता की A S Car Lease Service Pvt limited की कार जमशेदपुर में मिली क्षतिग्रस्त, कोलकाता से कंपनी के लोग पहुंचे जमशेदपुर

कोलकाता की ए एस कार लीज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भाड़े पर सेल्फ ड्राइव रेंटल बेसिस पर कार लोगों को देती है। इसी क्रम में जमशेदपुर के मानगो बागानशाही से इमरान शेख और उसके दो साथी एक महीने पहले कोलकाता जाकर उनकी गाड़ी 10 दिन घर में शादी होने की बात कह कर भाड़े में लेते है और वे लोग गाड़ी लेकर जमशेदपुर आ जाते है। काफी दिन बीतने के बाद कंपनी को जब इन लड़कों से कार वापस नहीं मिली तो वह अपनी कार वापस लेने जमशेदपुर आज आ पहुंचे

बता दें कंपनी ने गाड़ी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगी थी जिससे इन्होंने गाड़ी को डिटेक्ट करते हुए गाड़ी तक पहुंच गए।गाड़ी मानगों के कुली रोड में एक घर के किनारे पार्क की गई थी गाड़ी तक पहुंचाने के बाद कंपनी के लोगो ने देखा कि उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। अंदेशा लगाया गया कि या तो यह गाड़ी किसी दुर्घटना का शिकार हुई है या फिर किसी ने इस गाड़ी में तोड़फोड़ की है। कंपनी के लोगों ने जब इमरान शेख से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने सामने ना आकर अपने दोस्त से चाबी कंपनी के लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की । कंपनी वालों ने चाबी लेने से इनकार कर दिया। कंपनी के लोगों ने काफी देर तक इमरान का इंतजार किया इमरान कार के पास नही आया जिसके बाद कंपनी के लोगों ने कहा कि वह अब कानून का सहारा लेंगे और स्थानीय थाना में जाकर प्राथमिकता दर्ज कराएंगे।