जमशेदपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, रंगदारी एवं डिमना लेक के करीब डाक्टरो के साथ हुई लूटपाट कांड का किया उद्भेदन

जमशेदपुर मानगो थाना पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है उन्होंने रंगदारी और लूटपाट मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी की है साथ ही मोबाइल फोन समेत कई सामानों की बरामदगी भी की गई है।

इसकी जानकारी पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि 26 जून को बोड़ाम थाना अन्तर्गत डिमना लेक में 4 डॉक्टरो के साथ हुई लूटपाट मामले में संलिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही उनके पास से मोबाइल फोन मोटरसाइकिल और नगद 24600 भी बरामद किए गए है।

उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी इसके बाद उन्होंने अपराधियों का लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी की और अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि रंगदारी, लूटपाट जैसे मामललो में और भी छानबीन की जा रही है जल्दी इसमें संलिप्त और भी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।गिरफ्तार किए गए युवकों में टुनटुन यादव,शंकर महतो,राजा कुमार, देवा राव शामिल है