नीट 2024 में सफल छात्रों को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के हाथों किया जाएगा सम्मानित

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नीट 2024 में सफल होने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में 650 से 720 अंक लाने वाले छात्रों को उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह का आयोजन 7 अगस्त को आजादनगर थाना के समीप महल इन सभागार में सुबह 11 बजे होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर लक्ष्मी चंद्रवंशी, मेडिकल कॉलेज पलामू के डॉक्टर मतीन अहमद खान, और झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर प्रोफेसर बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगे। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, सचिव मुख्तार अलम खान और मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है ताकि वे सफल छात्रों को आशीर्वाद और सम्मान प्रदान कर सकें। अगर अन्य सफल छात्र जिनके अंक 650 से अधिक हैं और वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 9204384906, 9431184152।