आपसी विवाद में पड़ोसी ने की मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुटु धोबी लाइन में गुरुवार की शाम दो पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में देवेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार और अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी, जहां उन्हें पहले इलाज कराने की सलाह दी गई।घटना के संबंध में देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके घर में ढलाई का काम हो रहा था। इसी दौरान पड़ोसी मुन्ना कुमार ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और कचरा हटाने की मांग की। जब देवेंद्र कुमार ने काम पूरा होने के बाद कचरा हटाने की बात कही, तो मुन्ना सिंह का बेटा अपने कुछ दोस्तों के साथ आकर मारपीट करने लगा। इस हमले में तीनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।