मानगो ओल्ड पुरुलिया स्थित क्रिसेंट टॉवर के लोग दर के साय में रहने को मजबूर, पार्किंग में जल जमाव के कारण उत्पन्न हो सकती है बीमारियां

जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18 स्तिथ क्रिसेंट टावर में रहने वाले लोग बिल्डर के लापरवाही और नज़रअंदाज से काफी ज़यादा परेशान है इस सम्बन्ध में अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि इस अपार्टमेंट के बिल्डर को कई बार बोला गया कि छत का पेटी स्टोन करें और ड्रेनेज़ सिस्टम को दुरुस्त करें लेकिन लगातार बिल्डर द्वारा नज़रअंदाज़ करने से अब छत का पानी लीकेज हो रहा है

और पार्किंग में भर रहा है इसके साथ छज्जा और पूरा बिल्डिंग काफी जर्ज़र स्तिथि में है छज्जा टूट कर सड़को पर गिर रहा है जिससे आने जाने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते है वहीँ बरसात में सड़क का पानी पार्किंग में घूस जाता है जिससे धीरे धीरे बिल्डिंग कमज़ोर हो रहा है और इससे बीमारी उत्पन्न होने का भी डर है।

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की मांग है कि बिल्डिंग में पेटीस्टोन के साथ हर वह वादों को बिल्डर पूरा करें जिसका वादा किया गया है अन्यथा सभी एसडीओ और उपायुक्त से इस मामले कि शिकायत करेंगे।