IMG 20240731 WA0121
|

मानगो ओल्ड पुरुलिया स्थित क्रिसेंट टॉवर के लोग दर के साय में रहने को मजबूर, पार्किंग में जल जमाव के कारण उत्पन्न हो सकती है बीमारियां

खबर को शेयर करें
IMG 20240731 WA0119

जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18 स्तिथ क्रिसेंट टावर में रहने वाले लोग बिल्डर के लापरवाही और नज़रअंदाज से काफी ज़यादा परेशान है इस सम्बन्ध में अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि इस अपार्टमेंट के बिल्डर को कई बार बोला गया कि छत का पेटी स्टोन करें और ड्रेनेज़ सिस्टम को दुरुस्त करें लेकिन लगातार बिल्डर द्वारा नज़रअंदाज़ करने से अब छत का पानी लीकेज हो रहा है

IMG 20240731 WA0120

और पार्किंग में भर रहा है इसके साथ छज्जा और पूरा बिल्डिंग काफी जर्ज़र स्तिथि में है छज्जा टूट कर सड़को पर गिर रहा है जिससे आने जाने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते है वहीँ बरसात में सड़क का पानी पार्किंग में घूस जाता है जिससे धीरे धीरे बिल्डिंग कमज़ोर हो रहा है और इससे बीमारी उत्पन्न होने का भी डर है।

IMG 20240731 WA0122

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की मांग है कि बिल्डिंग में पेटीस्टोन के साथ हर वह वादों को बिल्डर पूरा करें जिसका वादा किया गया है अन्यथा सभी एसडीओ और उपायुक्त से इस मामले कि शिकायत करेंगे।