जमशेदपुर के गणेश सिंह एवं कन्हैया सिंह गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त

जमशेदपुर वॉरियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कांफ्रेंस करवा रही है पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी की सिदगोड़ा थाना से दो कुख्यात अपराधियों, अमरजीत सिंह उर्फ सेठी और हरप्रीत सिंह उर्फ रोहित, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनके पास से हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं। दोनों अपराधी नाम बदलकर सिदगोड़ा के वर्धन कॉलोनी में रह रहे थे और विभिन्न अपराधों को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 4 देसी कट्टा, 2 देशी पिस्तौल, 1 मैगजीन और 15 गोलियां बरामद कीं। इसके अलावा, ₹4000 नकद और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। बताया गया कि ये दोनों अपराधी अपना नाम बदलकर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के आदर्श पथ वर्धन कॉलोनी स्थित तीन मंजिला इमारत में रह रहे थे।

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपराधियों का संबंध हरीश सिंह, गणेश सिंह और कन्हैया सिंह से है। एसपी के अनुसार, दोनों हिस्ट्री-शीटर सिदगोड़ा से गिरफ्तार किए गए और वे वहां अमित मंडल के नाम से रह रहे थे। अपराधी वहीं से हथियारों की खरीद-बिक्री, चोरी, डकैती, रंगदारी और गैंगवार में फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। फिलहाल, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।