IMG 20240729 WA0140
|

जमशेदपुर में मिश्रा मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

खबर को शेयर करें
IMG 20240729 WA0139

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडगाझार में स्थित मिश्रा मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलने पर टाटा मोटर्स के अग्निशमक विभाग को तुरंत सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।सूत्रों के अनुसार, खंडगाझार में स्थित दो मंजिला मिश्रा डायल मोबाइल दुकान है दुकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।