आखिर कब सुधरेगी जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की बदहाली, क्या इस अस्पताल को सुधारने के लिए आसमान से कोई फरिश्ता उतरकर जमीन पर आएगा।

राज्य सरकार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लाख दावा किया जाता है कि राज्य में गरीबो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है लेकिन यह वीडियो कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी एमजीएम अस्पताल की पोल खोल रहा है आपको बता दें कि यह फोटो एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी का है एक मरीज़ आपको ज़मीन पर इलाज कराता हुआ दिख रहा है इनका नाम छत्तीस गोप है जो कि करंडीह का निवासी है और शुगर का मरीज़ है वैसे तो एमजीएम अस्पताल अपने द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं के लिए हमेशा चर्चा में बना रहता है जिसकी एक और तस्वीर सामने आई है

यहाँ मरीज़ के परिजनों ने बताया गया कि यहाँ बेड खाली नहीं है जिस कारण केवल छत्तीस गोप ही नहीं बल्कि ऐसे कई और मरीज़ ज़मीन पर इलाज कराने को मजबूर है इस तस्वीर को देखने के बाद यह साबित हो गया है कि भले ही सरकार और मंत्री बदल जाएं लेकिन सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा यही रहेगी यहाँ गरीबों को इलाज के लिए इसी प्रकार जद्दोजहद करना होगा।