सरायकेला खरसावां में 24 जुलाई को हुए हत्या का एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

24 जुलाई को सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के पूड़ीसिल्ली में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हलचल मच गई थी। कपाली पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर खून से लथपथ शव बरामद किया।

जांच के बाद मृतक की पहचान उमेर अली के रूप में की गई, जो खरसावां क्षेत्र के कदमडीहा का निवासी था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद इरफान (उम्र 26) को कपाली के टीओपी चौक से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपी के पास से हीरो कंपनी की ग्लैमर मोटरसाइकिल और एक लोहे का फाइबर बरामद किया गया है।

पुलिस ने अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी रखी है।पुलिस ने बताया कि मृतक और हत्यारा दोनों ही खरसावां के कदमडीहा के निवासी हैं। इस घटना से कपाली क्षेत्र में चिंता का माहौल है, जहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।