IMG 20240728 WA0029
| |

सरायकेला खरसावां में 24 जुलाई को हुए हत्या का एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

खबर को शेयर करें
IMG 20240728 WA0032

24 जुलाई को सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के पूड़ीसिल्ली में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हलचल मच गई थी। कपाली पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर खून से लथपथ शव बरामद किया।

IMG 20240728 WA0031

जांच के बाद मृतक की पहचान उमेर अली के रूप में की गई, जो खरसावां क्षेत्र के कदमडीहा का निवासी था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद इरफान (उम्र 26) को कपाली के टीओपी चौक से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपी के पास से हीरो कंपनी की ग्लैमर मोटरसाइकिल और एक लोहे का फाइबर बरामद किया गया है।

IMG 20240728 WA0030

पुलिस ने अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी रखी है।पुलिस ने बताया कि मृतक और हत्यारा दोनों ही खरसावां के कदमडीहा के निवासी हैं। इस घटना से कपाली क्षेत्र में चिंता का माहौल है, जहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।