IMG 20240720 WA0010
|

अवैध शराब अड्डे पर हुआ विवाद, चली गोली

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:बागबेड़ा थाना अंतर्गत गांधीनगर में अवैध शराब अड्डे पर मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि शराब अड्डे पर शराब पीने के बाद शराब की कीमत नहीं देने को लेकर बवाल हुआ जिसमें संचालक वह उसके साथियों ने दो लोगों पर पिस्तौल और बट से वार किया।

IMG 20240720 WA0011

बता दे कि यह घटना शुक्रवार रात की है जिसमें कुंदन कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति डीबी रोड का रहने वाला है। वही इस घटना में प्रेम कुमार नामक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है।

घटना की सूचना बागबेड़ा थाना में दी गई सूचना पाते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी पीसी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां अवैध शराब संचालक और उसके साथी वहां से फरार मिले।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की कुंदन कुमार दो माह पूर्व जेल से बाहर निकला था और शराब पीने के बाद वह बिना पैसे दिए वापस जा रहा था। संचालक ने जब शराब के पैसे मांगे तो युवक ने देने से मना कर दिया और इसको लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मारपीट भी की गई । इसके साथ ही संचालक ने फायरिंग भी की। बता दे की पिस्टल की बट से हमला करने पर दोनों युवक की आंख के ऊपर चोट लग गई। जिससे दोनों घायल हो गए।

घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि घटनास्थल से पुलिस को खोखा बरामद नहीं हुआ है बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।