IMG 20240720 WA0003 scaled

बिग बाजार के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा, गोलगप्पा बेचने वाले की हुई दर्दनाक मौत

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- मानगो थाना अंतर्गत NH 33 पूर्व बिग बाजार के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया की 30 वर्षीय जितेंद्र साहू किसी ऑटो से उतर कर बिग बाज़ार के पास रोड पास कर रहे थे इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर की चपेट में वह आ गए।

IMG 20240719 WA0053

बता दें की मृतक जितेंद्र साहू जवाहर नगर रोड़ नंबर 15 में गोलगप्पा बेचने का काम करते थे। और वे सामंता नगर के रहने वाले थे।

VideoCapture 20240720 002716

बहरहाल स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

VideoCapture 20240720 002710

इस दौरान मानगो थाना के इंचार्ज निरंजन कुमार ने बताया की फिलहाल ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है।

IMG 20240720 WA0006