बिग बाजार के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा, गोलगप्पा बेचने वाले की हुई दर्दनाक मौत
Jamshedpur:- मानगो थाना अंतर्गत NH 33 पूर्व बिग बाजार के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया की 30 वर्षीय जितेंद्र साहू किसी ऑटो से उतर कर बिग बाज़ार के पास रोड पास कर रहे थे इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर की चपेट में वह आ गए।

बता दें की मृतक जितेंद्र साहू जवाहर नगर रोड़ नंबर 15 में गोलगप्पा बेचने का काम करते थे। और वे सामंता नगर के रहने वाले थे।

बहरहाल स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान मानगो थाना के इंचार्ज निरंजन कुमार ने बताया की फिलहाल ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है।
