IMG 20240716 WA0062
|

कपाली में चाकूबाज़ी मोहम्मद आसिफ नामक युवक घायल।

खबर को शेयर करें

कपाली ओपी अंतर्गत अलीनगर इमामबाड़ा के पास मोहम्मद आसिफ नामक युवक पर चाकू बाजी की गई है इस चाकू बाजी में मोहम्मद आसिफ गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज फिलहाल एमजीएम अस्पताल में चल रहा है ।

VideoCapture 20240716 214333

घायल के पिता मोहम्मद आरिफ ने बताया कि तीन युवक नेहाल नंदू एवं अशरफ इमामबाड़ा के पास घात लगाकर बैठे थे जैसे ही उनका बेटा वहां पहुंचा तीनों ने उसे पर हमला कर दिया।
तीनों के पास हथियार भी थे हालांकि छीना झपटी में हथियार नीचे गिर गया जिसके बाद चाकू से हमला किया गया है।

Screenshot 20240716 214255 WhatsApp 1

उन्होंने बताया कि तीनों पिछले तीन दिनों से उनके बेटे का रेकी कर रहा था आज मौका मिलते ही उस पर हमला कर दिया गया है हालांकि हमला किस बात को लेकर हुआ है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई वहीं पिता ने बताया कि तीनों नशे के आदि और तीनों शातिर अपराधी भी है पूर्व में नेहाल नामक युवक जेल भी जा चुका है