मानगो के ज़ाकिर नगर बॉयज क्लब द्वारा मोहर्रम के मौके पर 150 किलो लंगर का वितरण
पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लहौताला वसलम के नवासे इमाम हुसैन की करबला में हुई शहादत की याद में जमशेदपुर शहर के गली गली में लंगर तकसीम किया जा रहा है।

ताजा दृश्य मानगो के जाकिरनगर चौक के पास का है जहां जाकीरनगर बॉयज क्लब द्वारा लंगर का आयोजन किया गया।
इंतजामिया संस्था के आकिब ने बताया मोहर्रम के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी जाकिरनगर बॉयज क्लब द्वारा आफताब राजा, अशफ़ाक , फिरोज की सरपरस्ती में हजरत इमाम हुसैन रदिअल्लाहो अन्हों की याद में 150 किलो अनाज का लंगर बना कर वितरित किया गया।

इस दौरान इंतजामिया कमेटी के आफताब आलम, फिरोज, अशफाक, नईम, नौशाद, अख्तर, सोनू, फैजान, आकिब, पिंचू एवं कई अन्य सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे
