20240711 123452 scaled
|

झारखंड में बढ़ते मॉब लिंचिंग के मामलों के खिलाफ जमशेदपुर के मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरु पहुंचे उपायुक्त कार्यालय, कोडरमा के इमाम शहाबुद्दीन के मामले में सीबीआई जांच की रखी मांग, अख्तर अंसारी के परिजनों को 50 लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने का डिमांड।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- झारखंड में बढ़ते मॉब लिंचिंग मामलों के खिलाफ आज जमशेदपुर के मस्जिद के इमाम एवं तंजीम अहले सुन्नत के सभी मौलाना जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त को उन्होंने ज्ञापन सौप कर पिछले दिनों 30 जून को हजारीबाग के मस्जिद के इमाम मौलाना शहाबुद्दीन के मामले में सीबीआई जांच की मांग रखी है l।

VideoCapture 20240711 150317

तंजीम के प्रवक्ता मौलाना शमशाद उल कादरी ने कहा कि इमाम के बेटे एवं पत्नी मोब लिंचिंग का मामला बता रही है लेकिन पुलिस इसे सड़क दुर्घटना कह रही है। इस संदर्भ में तंजीम अहले सुन्नत सीबीआई जांच की मांग करती है।

VideoCapture 20240711 150339

वहीं दूसरी तरफ तंजीम अहले सुन्नत के सेक्रेटरी मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि झारखंड में मोब लिंचिंग का मामला सबसे ज्यादा आ रहा है उन्होंने ज्ञापन शॉप कर मुख्यमंत्री एवं गवर्नर सेमांग रखी है कि जल्द से जल्द मॉब लिंचिंग कानून पारित की जाए और रांची और हजारीबाग मामले में दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए अन्यथा पूरे झारखंड में आंदोलन की जाएगी।

20240711 124754