20240705 134235 scaled
| |

मौलाना शहाबुद्दीन के मॉब लिंचिंग मामले में आजाद समाज पार्टी के बाद अब एमआईएम भी उतरी सड़कों पर, कानून बनाने की मांग, पुलीस का कहना मॉब लिंचिंग नही सड़क दुर्घटना से जुड़ा है मामला।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- आज दिनांक 05.7.24 शुक्रवार को जूमे की नमाज के बाद मानगो जवाहर नगर में एआईएमआईएम जमशेदपुर पश्चिम अध्यक्ष फकरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के बड़े नेताओं का पुतला दहन किया गया है एवम सरकार से मांग की गई है कि जल्द से जल्द मॉब लिंचिंग पर कानून लाया जाए।

VideoCapture 20240705 161648

ज्ञात हो की विगत 30 जून को झारखंड के हजारीबाग जिले में मस्जिद के इमाम कोडरमा निवासी मौलाना शहाबुद्दीन की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद परिजनों ने मामले को मॉब लिंचिंग से जुड़ा बताया है शहाबुद्दीन की पत्नी असगरी खातून ने कहा है के उनके पति दो पहिया वाहन से जा रहे थे तभी अनीता देवी नामक महिला को टक्कर लग जाती है जिसके बाद अनीता देवी के पति उनके भाई एवं बगल मैदान में खेल रहे युवकों ने आकर उनको लाठी डंडे से मारा जिसके बाद उनकी मौत हो गई है।

20240705 133505

इस घटना के बाद से जमशेदपुर में मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन ने ज़ोर पकड़ ली है। 2 दिन पूर्व आजाद समाज पार्टी ने भी इस संदर्भ में विरोध प्रदर्शन किया था।

20240705 134235 1

वहीं इस मामले में हजारीबाग पुलिस का कहना है प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला वाहन दुर्घटना से जुड़ा है । हजारीबाग पुलिस का कहना है की यह मॉब लिंचिंग नहीं है।