VideoCapture 20240701 223411
|

मानगो वन विभाग के प्रांगण में मजदूर पर चापड़ से हमला, मोनादिर नामक युवक घायल, नए संहिता के तहत वीडियोग्राफी कर पुलिस ने मौके पर ही हथियार जब्त कर किया सील।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- मानगो फ्लाईओवर के सॉयल टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है मजदूर बाहर से सॉइल टेस्टिंग के लिए जमशेदपुर शहर आए है जो दिन भर मजदूरी करने के बाद रात में वन विभाग के प्रांगण में आराम करते है।लेकिन इलाके के नशेड़ी इन गरीब मजदूरो को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

VideoCapture 20240701 223401

सॉइल टेस्टिंग करने आए मजदूरों से पहले मोबाइल छीनतई करने का प्रयास किया गया विरोध करने के बाद डराया धमकाया गया जिसके बाद आज सोमवार को 8 की संख्या में आए नशेड़ियों ने मजदूर पर चापड़ से हमला कर दिया इस हमले में मोनादीर और इखलाक नामक मज़दूर घायल है जिनमे मोनादिर का इलाज फिल्हाल एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है

VideoCapture 20240701 223648

वन विभाग के पीछे पार्क का निर्माण किया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि उस पार्क में नशेड़ियों का अड्डा है नशेड़ी वहां बैठकर नशा का सेवन करते हैं और इस तरह के अपराध को अंजाम देते है।

VideoCapture 20240701 231620
VideoCapture 20240701 230811

सुचना पाकर मानगो थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को आज से लागू हुए नए न्याय संहिता के तहत वीडियो ग्राफी करा कर जप्त किया और आगे की कानूनी कारवाई में जुट गए।

Handbill 1x8 size 1