Champai Soren To Come Jamshedpur On 16 June
100 करोड़ से ज्यादा के योजनाओं का शिलान्यास करने कल मुख्यमंत्री आएंगे जमशेदपुर, डीसी ने स्थल का किया निरीक्षण।

Jamshedpur:- 16 जून को झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आगमन जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में होने वाला है इसको लेकर तैयारियां जोरों शोर से चल रही है आज इसी संदर्भ में एक बार फिर जिला के उपायुक्त अनन्या मित्तल डीडीसी मनीष कुमार सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत गांधी मैदान स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी ने बताया के कल रविवार को चंपई सोरेन और 100 करोड़ से ज्यादा के योजनाओं का शिलान्यास करेंगे इसी को लेकर तैयारियां का जायजा लिया जा रहा है।

प्रोग्राम दोपहर 16 जून को 3:00 बजे के बाद शुरू की जाएगी
