Mango Flyover Work Opening On 16th June, Champai Soren To Be In Jamshedpur
16 जून को होगा मानगो फ्लाईओवर के काम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री करेंगे गांधी मैदान में सभा को संबोधित, निरक्षण के लिए पहुंची जिला प्रशासन की टीम।

Jamshedpur:-आगामी 16 जून को झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। स्थल का निरक्षण करने आज जमशेदपुर जिला उपायुक्त के नेतृत्व सभी पदाधिकारी गांधी मैदान पहुंचे ।

जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि 16 जून को मानगो फ्लाईओवर के कार्य का शुभारंभ करने प्रदेश के मुख्यमंत्री गांधी मैदान आ रहे हैं इसी को लेकर तैयारियां चल रही है आज स्थल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए है।

निरक्षण करने उपायुक्त अनन्या मित्तल के साथ एसडीएम पारुल सिंह, डीडीसी मनीष कुमार, मानगो सीओ, आईटीडीए प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर, पथ निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, मानगो अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा, डीएसपी भोला प्रसाद एवं कई अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
